JLN नहर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 02:04 PM (IST)

रोहतक (कोचर) : दिल्ली बाईपास के पास से गुजर रही जे.एल.एन. नहर में मंगलवार दोपहर के समय एक अज्ञात युवक का गला-सड़ा शव मिलने से हड़कंप मच गया। नजदीक से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पहले शव को देखा और पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। सूचना पाते ही आई.एम.टी. थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लिया। हालांकि मृतक के शव की हालत काफी दयनीय हो रखी थी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक के गले पर कुछ चोटों के निशान हैं जिससे प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर शव नहर में फैंका गया है। वहीं मृतक के कपड़ों में कोई भी ऐसा दस्तावेज भी नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की उम्र भी करीब 35 से 40 के बीच में है। पुलिस ने मृतक युवक के शव की पहचान के लिए रोहतक के अलावा आसपास के सभी जिलों के थाने-चौकियों में भी उसकी फोटो भेज दी है ताकि उसकी शिनाख्त की जा सके।