गोल्ड मैडल विजेता को बनना है वर्ल्ड चैंपियन...नहीं हैं टिकट के पैसे
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2016 - 11:07 AM (IST)

झज्जर: रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी पर पैसों की बौछार हो रही है। वहीं दूसरी अोर देश की एक अन्य बेटी के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप में जाने के लिए टिकट तक के पैसे नहीं हैं।
दरअसल हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के गोयला कलां निवासी गुलाब की बेटी कुसुम ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर 15 गोल्ड मैडल जीते हैं। अगले महीने कोरिया में चैम्पियनशिप हो रही है, जिसकी तैयारी के लिए वह मेहनत कर रही है।
इस प्रतियोगिता में कुसुम हरियाणा से एकमात्र खिलाड़ी है। वह 60 किग्रा भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेगी परंतु उसके पिता के पास इतने पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा है कि वे कुसुम को इंटरनेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कोरिया भेज सके।