रक्षक बना भक्षक- बहन से वेश्यावृत्ति का धंधा करवाकर किया सौदा (Pics)

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2016 - 05:00 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता भाई-बहन का माना जाता है। यदि भाई ही रक्षक से भक्षक बन जाए तो क्या कहा जा सकता है।

जी हां, आसाम की एक महिला को उसके ही सगे भाई ने वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया। इसके बाद भाई ने अपनी बहन को दिल्ली की एक महिला को 20 हजार रुपए में बेच दिया।

फिर पीड़िता को वेश्यावृत्ति के लिए रोहतक लाया गया, जहां उसे एक महिला व उसके 2 सहयोगियों ने करीब 15 दिन तक घर में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उससे रोजाना वेश्यावृत्ति कराई जाती। फिर आसाम की इस महिला ने एक अन्य युवती की मदद से किसी तरह खुद को छुड़वाया और सीधे रोहतक के महिला पुलिस थाना पहुंच गई।

दरअसल आसाम की इस महिला की शादी को चुकी है, लेकिन उसका पति हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। इसके बाद वह अपनी बहन के साथ रहने लग गई। उसी दौरान उसका अपना सगा भाई वहां पहुंचा और उसे दिल्ली की महिला को 20 हजार रुपए में बेच दिया। आसाम की इस महिला का सहयोग करने वाली युवती बरखा ने भी बताया कि किस प्रकार उन्हें एक कमरे में बंद करके रखा जाता था और फिर अनैतिक कार्यों के लिए मजबूर किया जाता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static