‘पर्यावरण व सड़क सुरक्षा का संदेश लेकर किया जाएगा साइकिल रेस का आयोजन’

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 02:48 PM (IST)

रोहतक: सड़क सुरक्षा व पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए उपायुक्त डा. यश गर्ग के आदेशानुसार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा 20 जनवरी को रोहतक में साइक्लोथॉन (साइकिल रेस) का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी ए.सी.यू.टी. विश्राम मीणा ने दी। वे शुक्रवार को इस बारे अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

विश्राम मीणा ने बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। उन्होंने विशेषकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस साइकिल रैली के रूट में कोई भी व्यवधान न हो। उन्होंने रैली में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों के चोट लगने की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एम्बुलैंस, दवाई, मैडीकल स्टाफ व अन्य आपातकालीन सुविधाओं की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस साइकिल रेस में अलग-अलग आयु वर्गों के 1500 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। साइकिल रेस को सुबह उपायुक्त डा. यश गर्ग पुलिस लाइन मैदान से साढ़े 7 बजे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा इसका समापन बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के प्रांगण में होगा। जहां परिवहन विभाग के महानिदेशक धनपत सिंह विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार के साथ मैडल व प्रमाण पत्रों से सम्मानित करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static