पार्क की जगह पर कब्जे को लेकर गुरुद्वारा व मंदिर कमेटी के बीच फिर हुआ हंगामा
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 04:20 PM (IST)

रोहतक(स.ह.): सुभाष नगर स्थित शिव मंदिर व गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के बीच पार्क की जगह कब्जाने के मामले में फिर हंगामा हुआ। पार्क की जगह पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की तरफ से अवैध रूप से ग्रिल लगाकर कब्जा करने के मामले में मंदिर कमेटी के सदस्यों ने हंगामा किया। इसके बाद पुलिस को तैनात किया गया। वहीं, मामला कोर्ट में विचाराधीन और नगर निगम भी इस मामले में कई बार चेतावनी दे चुकी है। अब दोबारा से नगर निगम इस मामले में जांच पड़ताल करेगा।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों भी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की तरफ से पार्क की जमीन पर दीवार खींचकर कब्जाने का प्रयास किया था, जिसको लेकर मंदिर कमेटी ने हंगामा कर दिया था। इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था।
वहीं, नगर निगम अधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया था और जमीन को पार्क का बताया था। यह जमीन नगर निगम की है जिसमें पार्क बना हुआ है और गुरुद्वारा इस जमीन को कब्जाने का प्रयास कर रहा है। निगम अधिकारियों के पास दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था। अब दोबारा फिर से जमीन कब्जाने के मामले में हंगामा हुआ है, जिसको लेकर पुलिस को तैनात किया गया था। हालांकि अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही मामला साफ होगा।