Rohtak: अस्पताल में गंभीर हालत में लाए युवक की मौत, गाड़ी लेकर फरार हुए साथी, मामला संदिग्ध
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 02:44 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक के आकाशवाणी भवन के पास स्थित मान हॉस्पिटल में रविवार सुबह करीब 10:25 बजे एक काली थार गाड़ी आकर रुकी। उसमें सवार दो युवक एक घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जब अस्पताल प्रशासन ने मृत युवक की पहचान के बारे में पूछताछ की तो थार गाड़ी में सवार युवक जींद बाईपास से कुछ कागजात लाने का बहाना बनाकर गाड़ी लेकर मौके से चले गए और वापस नहीं लौटे।
डॉक्टरों की जांच में मृत युवक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि उसके साथ क्या घटना हुई। थार सवार दोनों युवक कौन थे, इसका भी अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घायल युवक को अस्पताल तक लाने वाले युवक कौन थे और जिस थार गाड़ी में वे आए थे, उसका नंबर क्या था। इस पूरे मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि जिस तरह से युवक को अस्पताल में छोड़कर दोनों युवक अचानक गाड़ी लेकर गायब हो गए, वह इस घटना को संदेहास्पद बना रहा है।
फिलहाल अस्पताल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।