70-80 प्रतिशत मंत्री राज्यसभा से ,जिनका जनता से नहीं कोई सरोकार: सैनी

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 01:07 PM (IST)

पंचकूला(धरणी):सांसद राजकुमार सैनी पंचकूला के गांव नाडा पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा में कहा कि 70-80 प्रतिशत मंत्री राज्यसभा से आते हैं, जिसका जनता से कोई सरोकार नहीं होता। उन्होंने कहा कि कभी मांगना नहीं सीखा, लेकिन यदि उन्हें मौका मिला तो जनता को देकर जरूर दिखाएंगे।  इस जनसभा का आयोजन लोकतंत्र सुरक्षा मंच की प्रधान एडवोकेट सोनिया गौड़ ने किया था। 

सैनी ने सोनिया गौड़ से कहा कि यदि वे 2019 में उनका साथ देती हैं तो आपको एक परिवार-एक रोजगार, 100 प्रतिशत आरक्षण, हम दो-हमारे दो व किसान व मजदूर की इकट्ठी पॉलिसी लाकर देश को दिखाना चाहूंगा कि किस प्रकार राज्यसभा से देश का बंटाधार हो रहा है। लोग अपने पैसे के बलबूते संसद में घुसते हैं, जनता जिनको छोड़ चुकी है। उन्होंंने कहा कि देश के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। भेदभाव से जो लिस्ट सरकार ने प्रोवाइड करवाई है। इस लिस्ट को देखकर बच्चा भी पता लगा सकता है कि नेताओं ने अपने परिवारों, रिश्तेदारों को नौकरियां दी हैं। एक-एक घर में 10-10 लोगों को बड़े-बड़े पद मुहैया हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static