धरने पर बैठे किसानों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 12:27 PM (IST)

ऐलनाबाद (विक्टर): किसान यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर 5वें दिन शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस धरने में कई गांवों के किसान भाग ले रहे हैं। किसानों ने मांगें नहीं मानी जाने के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर प्रशासन को विरोध दर्ज करवाया। किसान यूनियन के जिला प्रधान प्रकाश सिहाग ने बताया कि किसानों द्वारा दूसरे राऊंड में 14 जनवरी से अपनी जायज मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है जिसके बाद भी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते किसानों द्वारा कल कालीपट्टी बांधकर धरना दिया था ओर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि कोहरे की इस कम्पकपाती सर्दी में किसानों की जनप्रतिनिधियों द्वारा अनदेखी की जा रही हैं। सोमवार से किसानों का धरना चला आ रहा है लेकिन किसानों के साथ हमदर्दी जताने के लिए कोई प्रतिनिधि अभी तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त ऐलनाबाद एरिया को ड्राई एरिया घोषित कर किसानों के साथ सरकार ने एक भद्दा मजाक कर रखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान हितैषी होने का ढोंग कर रही है और किसानों की जायज मांगों को नजर अंदाज कर रही है।

 आज किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरा हुआ है, सरकार है कि अभी तक सोई हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static