‘डेंगू व चिकनगुनिया के प्रति बरतें सावधानी’

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 04:07 PM (IST)

सिरसा (का.प्र.): सिविल सर्जन सूरजभान काम्बोज ने आमजन से कहा है कि इन दिनों डेंगू व चिकनगुनिया बुखार का खतरा रहता है। यह एक खास मच्छर एडीज के काटने से होता है जो रुके हुए साफ पानी में पनपता है। घर में पड़े घड़ों, पानी की टैंकियों, कुलरों, फूलदानों, पुराने पड़े टायरों, बोतलों आदि में पानी होने से भी डेंगू व चिकनगुनिया के मच्छर पैदा हो सकते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए अपने घरों के आस-पास पानी इकठ्ठा न होने दें। उक्त मच्छरों से बचने के लिए अपने आस-पास व घरों में साफ-सफाई रखें और पानी खड़ा न होने दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static