धर्मांतरण का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 12:18 PM (IST)

गोहाना(अरोड़ा): गांव सिवानका में कुछ ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ लोगों पर धर्मान्तरण करवाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लोगों को लालच देने के साथ उनको बहकाकर भी धर्मान्तरण करने का काम किया जा रहा है। सूचना मिलने पर बरोदा और सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत करवाया। गांव सिवानका के ग्रामीण विजय, टिंकू, अजीत, विशेष, सचिन, प्रवीण, साहिल व रामकुमार ने कहा कि गांव के ही कुछ लोग भोले भाले लोगों को बहकाकर व भूतप्रेत का भय दिखाकर उनका धर्मांतरण करवा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जो लोग विरोध करते हैं उनकी आवाज को दबाने का काम भी किया जाता है। 

रविवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर बरोदा थाना, बुटाना चौकी व सदर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची।  पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत करवाया। बुटाना चौकी प्रभारी सतीश नांदल ने कहा कि विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाकर शांत करवा दिया गया है। अगर किसी ने कानून व्यवस्था बिगाडऩे की कोशिश की तब उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static