गोहाना के मदीना में बुजुर्ग हाई वोल्टेज हंगामा, घंटों तक टावर पर चढ़ा रहा...पुलिस के छूटे पसीने

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 07:26 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): लोकप्रिय फिल्म शोले का वो सीन तो सबको याद होगा जिसमें बीरू बीर पानी की टंकी पर चढ़ता है। आज ऐसा की कुछ नजारा गोहाना में देखने को मिला। गांव मदीना रविवार की सुबह एक बुजुर्ग मोबाइल टावर पर चढ़ गया।  बुजुर्ग का नाम आनंद है, जिसकी उम्र करीब 70 साल है। ग्रामीणों ने बुजुर्ग को जब मोबाइल पर चढ़ा देखा तो उसके परिजनों को इस बारे में सूचना दी। बुजुर्ग के टावर पर चढ़ने की खबर पूरे गांव में फैल गई। बुजुर्ग ने मोबाइल पर चढ़ने से पहले एक नोट भी लिखा है।

PunjabKesari

नोट में बुजुर्ग ने लिखा कि उसने गांव के ही चार लोगों पर काफी दिनों से परेशान किए जाने का आरोप लगाया है। उसने कहा अगर मेरी जान चली गई तो यह उसकी मौत के जिम्मेवार होंगे। पीड़ित बुजुर्ग ने अपने इस नोट में पुलिस में शिकायत देने की बात भी कही है, मगर कोई कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाने का मजबूर हो गया है। पीड़ित बुजुर्ग को पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद वह मोबाइल टावर से नीचे उतरा। पुलिस ने कहा जो भी आरोपी है बुजुर्ग की शिकायत मिलने के कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

बुजुर्ग आनंद ने बताया है कि उसका पड़ोसी उसकी घर की दीवार पर कब्जा किए हुए। जब उसकी शिकायत सीएम विंडो में दर्ज करवाई तो उसके रंजिश में उसने और उसकी पत्नी ने मेरा रास्ता रोक कर मारपीट का आरोप लगाते हुए उल्टे मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। वे उसको तरह-तरह से परेशान कर रहे हैं।  

बरोदा थाना इंचार्ज लाल सिंह ने बताया कि हमें बुजुर्ग के मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग से फोन पर बात की। उससे फोन पर बात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद वह नीचे उतर आया है। नीच आने के बाद उसे इसका मेडिकल करवाने के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।

वहीं पीड़ित बुजुर्ग आनंद के बेटे व पत्नी ने कहा कि उसके घर की दीवार पर पड़ोस में रहने वाले पंडित ने मेरे घर की दीवार पर कब्जा कर लिया है, जबकि वह दीवार मेरी है। जब इसकी शिकायत सीएम विंडो में की थी इसी रंजिश के चलते उसने मेरा रास्ता रोक कर गाली गलोच करने लगा और उसने अपनी पत्नी को भी बुला लिया और मेरे को मारने लगे। बाद में उन्होंने मेरी ही शिकायत पुलिस में दे कर मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static