किसानों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार पर लगाया धोखा देने का आरोप

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 03:44 PM (IST)

सोनीपत (ब्यूरो) : एन.एच. 352ए के तहत भूमि अधिग्रहण के अधिक मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का धरना रविवार को लगातार 79वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता करते हुए राजबीर लाकड़ा ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। नगर निगम के दायरे में आने के बावजूद 5 गांवों की जमीन को सस्ते दामों में खरीदा गया है जिसके चलते किसानों को करोड़ों रुपए का नुक्सान झेलना पड़ा है।

किसानों ने आरोप लगाया कि नगर निगम क्षेत्र में शामिल होने के बावजूद किसानों की जमीन को गांव के कलैक्टर रेट के आधार पर खरीदा गया। रोषित किसानों ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए तथा किसानों उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।

किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान छत्तर सिंह, जिले सिंह, सरदार सिंह, सतनारायण, भीम सिंह, रामेश्वर सिंह, राजसिंह, प्रवीन सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static