किसानों ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2015 - 12:36 PM (IST)

सोनीपत, (पवन राठी)  : गोहाना की नई अनाज मंडी में अभी तक बाजरे की खरीद शुरू नहीं होने व जीरी के उचित भाव नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। उन्होंने बाजरे की जल्द खरीद शुरू करवाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि वह किसानों को बर्बाद करने मे लगी है, इससे साफ है कि वह किसान विरोधी है। 

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि बीजेपी सरकार ने चुनाव से पहले किसानों से वादे किए थे कि फसलों का उचित भाव व स्वामीनाथन रिपाेर्ट को लागू करेगी, लेकिन बीजेपी सरकार को बने एक साल हो गया है आज तक उसने अपना एक भी वादा पूरा नही किया। पिछले सालों की तुलना में इस बार जीरी का भाव भी 1450 रु. कर दिया जिससे किसानों को अपनी फसल का लागत मूल्य नहीं मिल पा रहा। मंडियों में एक तारीख से शुरू होने वाली बाजरे की खरीद भी अभी तक शुरू नहीं हुई। बीजेपी सरकार ने किसानों की खराब हुई फसलों के स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिये थे, लेकिन वो भी अभी तक पूरे नही लागू हुए।  
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static