सरपंच पर गलत ढंग से पेंशन लेने का लगा आरोप, जांच करने पर हुआ खुलासा (Watch Pics)

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2016 - 04:16 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): गोहाना के कटवाल गांव की नवनियुक्त महिला सरपंच अनीता पर गलत ढंग से पेंशन लेने का मामला सामने आया है।

आरोप लगा है कि महिला सरपंच अनीता पिछले 9 सालों से बुढ़ापा पेंशन लेती आ रही थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब गांव के कुछ लोगों ने सरपंच पद की चुनाव की हार के बाद महिला सरपंच की जांच करवाई।

जांच में पाया गया कि महिला सरपंच अनीता गलत तरीके से पिछले 9 सालों से बुढ़ापा पेंशन लेती आ रही थी। इतना ही नहीं महिला सरपंच अनीता के स्कूल और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सर्टिफिकेट में दर्शाई जन्मतिथि आपस में मेल नहीं खा रही।

अब शिकायतकर्त्ता महिला सरपंच के खिलाफ विभाग से कार्रवाई की मांग को लेकर सोनीपत उपायुक्त सोनीपत एस.पी के इलवा समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ चुनाव विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत की है।

इस मामले में नवनिर्वाचित सरपंच अनीता देवी के पति जगदीश का कहना है कि जिस समय उसकी पत्नी की पेंशन बनाई गई थी। उस समय उनकी तरफ से कोई डॉकयुमेंट नहीं दिया गया और पिछले साल सितंबर 2015 तक उसने पेंशन ली थी लेकिन मंत्री कविता जैन के बयान के बाद उन्होंने पेंशन को लेना बंद कर दिया था।

इसके इलावा अब 2 फरवरी को जितनी भी पेंशन बनी थी वो उन्होंने बयाज समेत वापिस सरकार के खाते में जमा करवा दी है। खुद नवनिर्वाचित सरपंच अनीता देवी के पति जगदीश मानते है कि उनकी महिला की आयु 50 साल अब है जबकि अनीता देवी पिछले 2008 से भी पहले से बुढ़ापा पेंशन लेती आ रही है, लेकिन महिला सरपंच के पति खुद मानते है कि बुढ़ापा पेंशन के लिए उम्र 60 साल होनी चाहिए, जबकि उनकी पत्नी की उम्र अब भी 50 साल से ज्यादा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static