इंसानियत शर्मसार: जिंदा युवक को मृत समझकर खाली हाथ लौटी एम्बुलैंस

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 05:13 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत में एंबुलेंस चालकों की बेरहमी के चलते एक युवक की मौत हो गई।  दरअसल ठरू गांव का रहने वाला परवीन पलड़ी गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसकी सूचना मौके पर ही एबुलैंस को दी गई। एबुलैंस घटना स्थल पहुंची जरूर, लेकिन युवक को मृत घोषित कर साथ ले जाने से मना कर दिया और खाली हाथ चली गई। जिससे युवक की मौत हो गई।

युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने डीसी रेसीडेंस के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया और एम्बुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों का हंगामा बढ़ता देख डी.एस.पी. और सी.एम.ओ. मौके पर पहुंचे और जल्द कार्रवाई का आश्वासन हंगामे के शांत करवाया।
 
फिलहाल एंबुलेंस चालक दिनेश को उसके पद से हटा दिया गया है और उसके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं लेकिन इस चालक की लापरवाही से एक मासूम की मौत हो गई।

साथ ही साथ उन्होंने एम्बुलैंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। भारी पुलिस बल डीसी रेसीडेंस के बाहर तैनात है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static