सोनीपत में एयरपोर्ट की तर्ज पर बस पोर्ट तैयार करने का प्रोजेक्ट खटाई में, ये बन रही बाधा
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 12:31 PM (IST)

सोनीपत(स.ह): सोनीपत में एयरपोर्ट की तर्ज पर बस पोर्ट तैयार करने का प्रोजैक्ट एक बार फिर से खटाई में पड़ सकता है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा एन.एच.ए.आई. को जमीन अलॉटमैंट का लैटर भेज दिया गया है, जिसमें जमीन की कीमत भारी-भरकम रखी गई है। ऐसे में यह प्रपोजल खटाई में पड़ सकता है क्योंकि एन.एच.ए.आई. आसपास कहीं भी अपेक्षाकृत सस्ती जमीन देख सकता है। अब गेंद एन.एच.ए.आई. के पाले में है। यही वजह है कि अब तक जमीन आबंटित करने का काम अधर में लटका हुआ है।
सूत्रों के अनुसार एच.एन.ए.आई. बस पोर्ट के लिए सैक्टर-7 की महंगी जमीन के बदले कुंडली के पास के.जी.पी. के साथ लगती अपेक्षाकृत सस्ती जमीन तलाशने पर विचार कर रहा है। ऐसे में प्रोजैक्ट के शुरू होने में फिर से देरी हो सकती है। दरअसल, वर्ष 2018 में सोनीपत के चौहान जोशी गांव के पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बसपोर्ट तैयार करने के प्रोजैक्ट की रूपरेखा तैयार की गई थी। इसके लिए परिवहन विभाग ने करीब 9 एकड़ जमीन को नगर निगम से खरीद भी लिया था।
बस पोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी एन.एच.ए.आई. को सौंपी गई थी। परन्तु चौहान जोशी की जमीन पर आपत्ति जताते हुए एन.एच.ए.आई. ने यह कहते हुए बस पोर्ट तैयार करने से मना कर दिया था कि यहां सिर्फ वन-वे है, जिसके बाद प्रशासन ने सैक्टर-7 में बसपोर्ट तैयार करने के लिए जमीन फाइनल की थी, परन्तु मंजूरी मिलने के कई माह बीत जाने के बावजूद जमीन अब तक आबंटित नहीं हो पाई है।
विजय राठी, स्टेट ऑफिसर, एच.एस.वी.पी. ने कहा कि बसपोर्ट के लिए जमीन को लेकर एन.एच.ए.आई. को प्रपोजल भेजा जा चुका है। जैसे ही एन.एच.ए.आई. जमीन की रकम जमा करा देती है, उसी समय जमीन उन्हें आबंटित कर दी जाएगी। जिसके बाद बसपोर्ट बनने का काम शुरू हो जाएगा।