जहरीला पदार्थ खाने से 3 गायों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 11:15 AM (IST)

खिजराबाद(सुखविंद्र): जंगल में चरने गई 3 गायों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। कलेसर में 4 भैंसों को आवारा कुत्तों ने नौंचकर घायल कर दिया।  फैजपुर निवासी आलमदीन का कहना है कि वह हर रोज पशुओं को चराने के लिए जंगल व यमुनानदी की ओर ले जाते हैं। बीते दिन भी वह  पशुओं को लेकर यमुना नदी की ओर गया।  भैंसों की चीखने की आवाज सुनकर वह भागा गया और देखा कि कुत्तों ने उसकी भैंसों की गर्दन को अपने मुंह से दबोचा हुआ है। कुत्तों को भगाने के बाद देखा कि कुत्तों ने उसकी 4 भैंसों की गर्दन और व थनों को नौचा हुआ था। चिकित्सक के पास उनके पशुओं का इलाज चल रहा है।

  उधर, जंगल में जहरीला पदार्थ खाने से 3 गायों की मौत हुई है। ताजेवाला निवासी मुस्सु ने बताया कि उसका बेटा बशीर अपने पशुओं को चराने ले गया। बीते दिन उसकी गाएं अचानक रास्ते में गिर गईं। थोड़ी देर बाद ही 2 गाएं और घर तक आते आते गिर गईं।  निजी चिकित्सक ने उनको दवाई दी लेकिन अगले दिन तीनों गायों की मौत हो गई। बशीर ने बताया कि उसके पशुओं ने जंगल में पड़ी सड़ी हुई खिल्लां खाई थी जिसकी वजह से उसकी  गायों की मौत हो गई। वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक सुल्तान बैरागी का कहना है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है और यदि ऐसा है तो वह चैक करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static