बिजली के बिल न भरने वाले डिफाल्टरों की बत्ती होगी गुल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 09:33 AM (IST)

यमुनानगर (सतीश): उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम बिल न भरने वाले डिफाल्टरों को लेकर सख्त हो गया है। निर्णय लिया गया है कि इन डिफाल्टरों के कनैक्शन काटे जाएंगे। हजारों कनैक्शन तो काट भी दिए गए हैं। कनैक्शन काटने के 1 या 2 दिन के भीतर यदि उपभोक्ता बिल का भुगतान कर देता है तो ठीक है, वरना उसका कनैक्शन स्थायी रूप से काट दिया जाएगा।

ऐसा होने पर उपभोक्ता को नया कनैक्शन लेना होगा। नए कनैक्शन करने की अवधि 1 माह की है। यानी इस अवधि में उसे या तो बिजली चोरी करनी पड़ेगी या फिर अंधेरे में रहना होगा। ऐसा न हो कि यदि पड़ोसी से बिजली ले ली तो उस पर भी रिसेल का केस बन जाए।

यमुनानगर डिवीजन के सरकारी और गैर सरकारी उपभोक्ताओं से 31 करोड़ 23 लाख रुपए, जगाधरी डिवीजन के दोनों प्रकार के उपभोक्ताओं से 19 करोड़ 10 लाख रुपए व नारायणगढ़ डिवीजन के सरकारी व गैर सरकारी उपभोक्ताओं से 47 करोड़ के लगभग लेने हैं। कुल 97 करोड़ 22 लाख रुपए बिजली निगम ने लेने हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static