खनन करते युवक को मारा पत्थर, ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 10:07 AM (IST)

खिजराबाद(सुखविन्द्र/ रघुबीर):गतसुबह खनन कर रहे लोगों पर कार्रवाई के दौरान पुलिस पर पत्थर फैंकने का आरोप लगा। अराइयांवाला के एक युवक को पत्थर लगने से वह ट्रैक्टर से गिर गया और ट्रैक्टर के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी पैसों की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर थाना प्रभारी ने पत्थर से हमला किया जिसके चलते युवक की मौत हुई है। अराइयांवाला के ट्रैक्टर संचालक जाकिर ने बताया कि वह और बलजीत खनन कर रहे था। इस दौरान थाना प्रभारी बलराज सिंह ने आकर पैसों की मांग की। पैसे न देने पर थाना प्रभारी ने बलजीत के सिर पर पत्थर मार दिया जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने बलजीत के शव को 6 घंटे तक एन.एच.-73 ए पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर एस.डी.एम. बिलासपुर नवीन आहूजा, डी.एस.पी. राजेंद्र कुमार व रणधीर सिंह मौके पर पहुंचे। भड़के लोगों को शांत करवाने पहुंचे छछरौली थाना प्रभारी वीरेंद्र राणा को भीड़ ने पीट दिया। उधर, थाना प्रभारी बलराज सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि वह मौके पर जरूर गए थे। इस दौरान युवक उन्हें देखकर भागने लगा और अपने ट्रैक्टर से गिरकर उसके नीचे आ गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static