शैड पर काम कर रहा युवक गिरा, मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 03:04 PM (IST)

यमुनानगर(ब्यूरो): इस्जैक में इको प्लस कम्पनी फरीदाबाद द्वारा बनाए जा रहे शैड पर काम करते समय नीचे गिरकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक कम्पनी में शैड बनाने का काम चल रहा है। इको प्लस ने शैड बनाने का कार्य राजस्थान की एक कम्पनी को दे दिया। राजस्थान के जिला दोसा के गांव अलीपुरा निवासी 19 वर्षीय दिनेश भी शैड बनाने वाली कम्पनी में काम करता था। 

शाम को कम्पनी में शैड बनाने का कार्य चल रहा था। इस दौरान शैड पर काम करते समय दिनेश अचानक नीचे गिरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कम्पनी के अन्य कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के बारे में उसके परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। हमीदा चौकी प्रभारी ओम प्रकाश ने मामले की पुष्टि की। उनके मुताबिक नट टूटने से हादसा हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static