रात 10 से सुबह 4 बजे तक चला नाइट डोमिनेशन

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 01:47 PM (IST)

अम्बाला शहर(ब्यूरो):अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस ने वीरवार को नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। यह प्रक्रिया रात 10 से सुबह 4 बजे तक चली। इस दौरान लगाई ड्यूटियों को राजपत्रित अधिकारियों ने चैक किया। अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में 50 नाके लगाए गए। 2341 वाहनों को चैक किया गया। 165 वाहनों के चालान काटे गए। 8 वाहन जब्त किए गए। 158 व्यक्तियों के अजनबी पर्चे काटे गए।

105 सार्वजनिक स्थलों को चैक किया। जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अलग-2 थानों में 9 मामले अंकित करके विभिन्न स्थानों से 9 अभियुक्तों को बंदी बनाकर उनसे 7490 रुपए बरामद किए गए। मादक एवं द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 2 मामले दर्ज करके 2 अभियुक्तों को बंदी बनाया गया। 4.5 ग्राम स्मैक और 300 ग्राम अफीम बरामद की गई। आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 11 व्यक्तियों से 264 बोतल शराब बरामद की गई। 

नाइट डोमिनेशन में 57 दोपहिया वाहन व 49 गाडिय़ां भी ड्यूटी पर रही। इस दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक, सभी थाना प्रबन्धक, कार्यभारी पुलिस चौकी, सभी पी.सी.आर., एन.एच. पी.सी.आर., मोटर साइकिल राइडर, वायुदूत मोटर साइकिल राइडर, यातायात स्टाफ व कार्यालय से 90 प्रतिशत पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात रहा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नाइट डोमिनेशन पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static