प्रदेश में फसल खरीद शुरू होने में 4 दिन शेष, प्रशासनिक सुस्ती मंडी में अव्यावस्था का लगा अंबार

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 02:37 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): हरियाणा में फसल कटाई की सीजन चल रही है। प्रदेशभर की मंडियों में 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होनी है, लेकिन मंडियों अभी तक किसी प्रकार की तैयारी नजर नहीं आ रही है। अंबाला छावनी मंडी की बात करे तो यहं मंडी प्रशासन अभी सुस्त नजर आ रहा है। मंडी परिसर में लगे वाटरकूलर की बात की जाए पानी टपकते-टपकते जमीन पर काई जमा हो गई है। कई शौचालयों की टोटियां टपक रहीं हैं तो कई जगह सफाई नहीं हुई है।  

इसके अलावा मंडी में फसल ट्रैक्टर ट्राली से लाने वाले किसानों के लिए जमीन छूने को तैयार बिजली की नंगी तारें जान का खतरा बनी हुई हैं। इस तरफ मंडी प्रशासन का जरा भी ध्यान नहीं है। गंदगी के जगह-जगह पर ढेर लगे हुए हैं। ओक्शन रिकॉर्डर का कहना है कि हमारे सफाई कर्मचारी सफाई करने लगे हुए हैं। शौचालय में जो कमियां हैं वह ऑक्शन ऑफिस में बता दी थी उसका काम जल्दी करवा दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static