कलयुगी मां ने जंगल में छोड़ी 10 वर्षीय बच्ची

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 12:58 PM (IST)

हथीन:एक तरफ जहां बेटियों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देश वासियों को देकर बेटियां बचाने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ बेटियों को बोझ समझने वाली कलयुगी माताओं की भी कमी नहीं है। समय-समय पर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हथीन में भी प्रकाश में आया है। हुआ यूं कि लगभग 15 दिन पहले थाना चांदहट अंर्तगत गांव बाता निवासी सपेरा जाति के लक्ष्मण नाथ की पत्नी मनीषा अपनी लगभग 10 वर्षीय बेटी सविता और छोटे बेटे को लेकर हथीन आई तथा अपनी बेटी सविता को जंगल में छोड़कर चली गई। 

बताया जाता है कि उक्त बच्ची सविता लगभग एक सप्ताह तक खेतों में ईधर-उधर भटकती रही। बच्ची का सौभाग्य रहा कि अंधरौला निवासी एक बुजुर्ग रशीद की नजर उस पर पड़ गई और वह उसे अपने घर ले आया तथा पुलिस को सूचना दी। हथीन थाना के एएसआई महेंद्र सिंह ने उक्त बच्ची से उसका नाम पता आदि पूछा और फिर उसके परिजनों को सूचना दी। आश्चर्य की बात तो यह रही कि सूचना मिलने के बाद भी बच्ची का पिता उसे लेने नहीं आया बल्कि उसकी दादी ओमवती उसे लेने आई। तब जाकर बुजुर्ग ने राहत की सांस ली, पुलिस पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static