16 हजार कर्मचारियों ने अपनी जाति छिपाई:सांसद राजुकमार सैनी

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 10:16 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): भाजपा सांसद राजुकमार सैनी ने राज्यसभा को खत्म करने और जातिगत आधार पर नौकरी देने की बात दोहराई है। वे रविवार को रेवाड़ी के बाइपास आईओसी स्थित एक स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस मौके पर विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास भी मौजूद थे।

PunjabKesari

सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अभी तक प्रदेश में जिसकी लाठी-उसकी भैंस जैसे हालात रहे हैं। जो लोग सत्ता में रहे उन्होंने अपनी जाति के लोगों को नौकरी दी। इसलिए सरकार जातिगत आंकड़ों को सार्वजानिक करे और सभी जातियों को अनुपात के अनुसार नौकरी दें। सैनी ने हाल ही में सामने आएजातिगत आंकड़ों को जाट समुदाय द्वारा न मानने पर कहा कि जाटों ने तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी नहीं माना। उन्होंने कहा जो आंकड़े सामने आए हंै, उसमें 16 हजार ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्होंने अपनी जाति छिपाई है। इसलिए पहले ये जांच होनी चाहिए की जाति किसने और क्यों छिपाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static