बहन की शादी के बोझ ने भाई को बना दिया अपराधी, पहुंचा जेल

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 06:00 PM (IST)

फरीदाबाद (देवेंद्र कौशिक):बहन की शादी के बोझ ने भाई को इस कदर अपराधी बना दिया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उबर कैब टैक्सी लूटकर कर  वारदात को अंजाम दिया। मामला फरीदाबाद का है। जिसको लेकर सैक्टर-16 पुलिस चौकी इंचांर्ज बसंत कुमार की टीम ने 18 मार्च को सैक्टर-55 क्षेत्र में आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर के सिर में पत्थर मारकर कैब को लूटने की वारदात करने वाले 5 अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें से 3 आरोपी नाबालिग हैं और 2 की उम्र करीब 20 साल है। जुर्म की दुनियां में पहला कदम रखने वाले इन आरोपियों से लूटी गई कैब गाड़ी और मौके से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किए जाने वाला पत्थर बरामद कर लिया है।

वहीं आरोपी अभिषेक की माने तो वो पहले कैब चलाने का ही कार्य करता था जिसका आईडिया उसे वहीं से मिला, जिसपर उन्होंने कैब बुककर पूरी वारदात को अंजाम दे डाला। 20 साल के अभिषेक का कहना है कि उसने ये सब घर की खुशियों और बहन की शादी के लिए पैसा जुटाने के लिए किया। लेकिन अब उसे पछतावा है कि उसने अपना पूरा करियर शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया है। वहीं पीड़ित कैब ड्राइवर रिहाश के पिता की मानें तो वो पुलिस की इस तत्कालीन कार्रवााई से बहुत खुश हैं कि कुछ ही दिन में उन्होंने पूरी वारदात को सुलझा लिया है, साथ ही उन्होनें कहा कि उनका बेटा अभी आरोपियों द्वारा मारी गई चोटों से पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static