माता-पिता की मौत के भाई-बहन ने भी तोड़ा दम, लघु सचिवालय के बाहर परिवार निगला था जहर

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 08:57 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): जिला के गांव मिताथल में जमीनी विवाद पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई न किए जाने नाराज एक परिवार लघु सचिवालय के बाहर जहर निगल लिया था। जिसके बाद परिवार के चारों सदस्यों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 

मामले में जहरीला पदार्थ निगलने वाले धर्मबीर व उसकी पत्नी सुशीला की मौत गई थी। इसके बाद आज 17 वर्षीय पुत्र मोहित व 19 वर्षीय बेटी साक्षी ने भी हिसार के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब धर्मबीर के परिवार में कोई नहीं बचा है। 

 गौरतलब होगा कि भिवानी जिला के गांव मिताथल में करीब एक महीने से धर्मबीर का उसके भाइयों के साथ सवा तीन एकड़ जमीन और मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। 5 अप्रैल को धर्मबीर ने भिवानी के लघु सचिवालय परिसर स्थित सरल केंद्र के सामने फर्श पर बैठकर पत्नी सुशीला, बेटी साक्षी व बेटा मोहित के साथ धर्मबीर ने वीडियो बनाया और जहर निगल लिया। वीडियों में उसने परिवार की खुदकुशी के लिए अपने भाइयों को जिम्मेदार ठहराया है।

 जहर निगलने वाले परिवार को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार को धर्मबीर व सुशीला की मौत हो गई थी। रविवार को बेटी साक्षी व बेटे मोहित की भी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक धर्मबीर के चाचा ओमबीर के बयान पर फिलहाल इत्फाकिया कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static