Mother's day: इन माओं को बच्चों ने ठुकराया तो वृद्ध आश्रम बना सहारा

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 03:15 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): आज देश भर में मदर डे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर कोई अपनी मां को इस दिवस पर प्यार और शुभ कामनाएं देते हुए उनका आशीर्वाद ले रहा है। वही समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने मां के अहसानों को भुला कर उसे वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर कर दिया है। ये मायें फिर भी दिल से अपने बच्चों की सलामती की दुआएं मांग रही है।किसी मां का बेटा विदेश में तो कोई डाक्टर या कोई ऊंचे पद पर तैनात है लेकिन मां को बेटों ने उस वक्त वृद्ध आश्रम में छोड़ा जिस वक्त उनकी सख्त जरूरत थी।PunjabKesari

करनाल के निर्मल धाम में कुछ ऐसी वृद्ध माताएं रह रही हैं जहा उन्हें हर तरह की सुख सुविधा मिलती है और उन्हें एक अच्छा माहौल मिलता है लेकिन समय-समय पर उन्हें अपने उन बच्चों की याद आती है जिनके लिए उन्होंने सारा जीवन उन बच्चों को एक कामयाब इंसान बनाने में लगा दिया। पर शायद बच्चे कुछ ज्यादा ही कामयाब और समझदार हो गए और अपनी वृद्ध मां को वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर कर दिया। फिर भी मदर डे पर मां के दिल से अपने बच्चों के लिए सिर्फ एक ही दुआ निकल रही है की तुम जहां भी रहो खुश रहो और कोई गम तुम्हे छु न सके।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static