शहीदी दिवस पर CM रखेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल मैदान की आधारशिला

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 12:06 PM (IST)

अंबाला(कमलप्रीत):शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर सी.एम. मनोहर लाल खट्टर वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम में भारत केसरी दंगल के समापन समारोह में शिरकत करेंगे, साथ ही वह स्टेडियम में बनने वाले आधुनिक फुटबाल मैदान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की योजना का शिलान्यास भी करेंगे। इस योजना पर 48.57 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज करेंगे। डी.सी. प्रभजोत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री समापन समारोह में भारत केसरी दंगल 2017 के विजेता पहलवानों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने वाले प्रदेश के 10 जिलों के 923 खिलाडिय़ों को 22.86 करोड़ रुपए के पुरस्कार भी वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दंगल का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के बीच होगा। पहले शिलान्यास पत्थर दंगल आयोजन स्थल के गेट के आगे बनाया जा रहा था लेकिन अधिकारियों की आपत्ति के बाद अब इसे बदलकर अन्य दूसरी तरफ बनाया जा रहा है। 

स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने बताया कि मुख्यमंत्री 23 मार्च को सायं 6 बजे वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम छावनी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने के कार्य का शिलान्यास करेंगे। स्टेडियम में खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए फुटबाल का पोलीटर्फ बिछाया जाएगा। इसके अलावा एथलैटिक खिलाड़ियों को अभ्यास और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए सिंथैटिक एथलैटिक ट्रैक भी बनाया जाएगा। स्टेडियम में दिन-रात के मैच आयोजित करने के लिए लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से फ्लड लाइट भी लगाई जाएगी। विज ने बताया कि इस स्टेडियम में ऑडियो कॉन्फ्रैंस सिस्टम, सी.सी.टी.वी. कैमरे, निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सब-स्टेशन, फायर अलार्म सिस्टम, 60 किलोवाट का सोलर पावर सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा। स्टेडियम में जल निकासी की पर्याप्त सुविधा के साथ-साथ जल आपूर्ति का भी पर्याप्त प्रबंध होगा। वर्षा के जल के प्रबंधन और रिचार्जिग के लिए रेन वाटर हार्वेस्‍िंटग सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static