स्कूल बस पर गिरी बिजली की तार,  बड़ा हादसा टलने से बची 20 बच्चों की जिंदगी(Video)

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 03:59 PM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम में बिजली बोर्ड विभाग की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। आज सुबह गुरुग्राम में एक स्कूल बस पर बिजली की तार गिर गई। उस समय बस में 20 से अधिक बच्चे सवार थे। हालांकि इस हादसे से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने वक्त रहते बच्चों को बस से बाहर निकाला। बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर का खंभा टेढ़ा हो जाने के चलते रोड से गुजर रही पावर केबल कई दिन से लटकी हुई थी।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार डीपीएसजी स्कूल की बस सुबह करीब साढ़े 8 बजे बच्चों को लेकर आ रही थी। बस में 20 से अधिक बच्चे सवार थे। जिस वक्त यह बस यहां चौक से गुजर रही थी, अचानक यहां लटकी बिजली की तारों के संपर्क में आ गई। गनीमत रही कि राह चलते लोगों ने बिना किसी देरी के बस में सवार बच्चों को बाहर निकाल लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि बीते दिनों एक वाहन की टक्कर के बाद यहां चौक पर लगे ट्रांसफार्मर का खंभा टेढ़ा हो चुका है और इसी के चलते तारें ढीली होकर जमीन छू रही हैं। इसी के चलते आज यह हादसा होते-होते टल गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static