पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के माता-पिता पर केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 08:01 PM (IST)

फरीदाबाद (देवेंद्र कौशिक): भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा के माता-पिता के खिलाफ फरीदाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने अंजुम के पिता बालकृष्ण और माता पूनम चोपड़ा के खिलाफ अनंगपुर गांव के पास अरावली पहाड़ियों पर अवैध कब्जा करने और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने का मामला दर्ज किया है। सूरजकुंड थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई वन विभाग की शिकायत पर की गई है। इससे पहले भी एक बार अंजुम के पिता पर अरावली पहाड़ी पर पेड़-पौधे काटने का मामला दर्ज हो चुका है। 

यह भी पढ़ें  :  महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा व अन्य 11 के खिलाफ नोटिस जारी (Video)


                PunjabKesari
अंजुम के पिता पर आरोप है कि उन्होंने अरावली की पहाड़ियों पर पहले कब्जा किया और फिर वहां चारदीवारी बनाई। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर यहां निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। वहीं, सूरजकुंड थाने के प्रभारी पंकज की मानें तो उन्होंने वन विभाग की शिकायत पर बालकृष्ण चोपड़ा और उनकी पत्नी पूनम चोपड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static