अब इंतजार खत्म, आज शाम 4 बजे घोषित होगा हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 12:36 PM (IST)

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज शाम चार बजे जारी किया जाएगा। विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। वहीं हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं कक्षा का रिजल्ट 20 मई को जारी होगा। यह जानकारी बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने दी। बताया जा रहा है कि इस बार 12वीं का परिणाम पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा है तो सेकंडरी का परिणाम कुछ गिरा है।

बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस साल 7 मार्च से शुरू हुई थीं। 10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल तक चली थीं। 12वीं की परीक्षा में करीब 2 लाख 10 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पिछले साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में तकरीबन 2.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था जिनमें से 53.96% छात्र पास हुए थे। पिछले साल लड़कियों ने बाजी मारी थी। परीक्षा में 70.77 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं जबकि 55.79 प्रतिशत लड़के पास हो सके थे।

इस प्रकार करें परिक्षा परिणाम चैक
सबसे पहले बोर्ड की ऑफ़िशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं। उसके बाद कक्षा 12वीं के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नंबर दर्ज करने करें अौर सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट पेज पर आ जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static