यहां मोमबत्ती की रोशनी में डिलीवरी कराने को मजबूर हैं महिलाएं

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 09:33 AM (IST)

तावडू : जनपद नूंह के खण्ड तावड़ू के गांव फतेहपुर-जौरासी का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजली समस्या के चलते बदहाल है। दरअसल यहां जो बिजली का कनेक्शन दिया हुआ है वह ट्यूबवैल वाली लाइन से दिया हुआ है जिसमें महज चंद घंटों के लिए ही लाइट छोड़ी जाती है, जिससे अस्पताल में रखा इनवर्टर भी पूरी तरह बैक अप नहीं बना पाता। इस कारण रात के समय पहुंचने वाली डिलिवरी वहां नहीं हो पाती और सिर्फ बिजली न होने की वजह से ही दर्द से कराहती जच्चा को भिवानी, राजस्थान या अन्य स्थानों पर लेकर भागना पड़ता है, जहां इस छोटी सी कमी के चलते लोगों को अपनी जेबें भी कटानी पड़ती हैं।

जौरासी के सरपंच देवेन्द्र धारीवाल, कैप्टन राजेन्द्र, दीपक धारीवाल, हरपाल धारीवाल, पूर्व सरपंच फतेहपुर सुनील कुमार, कैप्टन बलवान सिंह व प्रदीप धारीवाल आदि का कहना है कि अस्पताल के साथ से गुजर रही घरेलू लाईन पर यदि 25 केवी का ट्रांस्फार्मर ही रखवा दिया जाए तो ना केवल यह समस्या खत्म हो जाऐगी अपितु रैबीज के इंजैक्शन जैसी अन्य दवाए भी जो न्यूनतम तापमान पर रखी जाती हैं। लोगों को सहज ही जौरासी के सरपंच देवेन्द्र ने बताया कि एेसे भी अकसर अाए है, जब मोमबत्ती की रोशनी में प्रसूति कराई गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static