हरियाणा के अनेक किसान नेता पुलिस हिरासत में, कल करेंगे दिल्ली कूच

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 08:58 PM (IST)

नारनौंद/घरौंडा(पासाराम/विवेक): किसानों द्वारा कल दिल्ली के घेराव को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के अनेक किसान नेताओं को हिरासत में लिया है। विरोध स्वरूप किसानों ने खेड़ी चोपटा में जींद बरवाला मार्ग जाम कर दिया। किसान संघर्ष समिति हरियाणा के प्रधान सुरेश कोथ को नारनौंद पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

बता दें पिछले 10 दिन से खेड़ी चोपटा में किसानों का धरना चल रहा है। आगामी रणनीति के लिए किसानों ने आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें सैकड़ों किसान हिस्सा ले रहे हैं। किसान नेता की गिरफ्तारी के विरोध में सभी गांवों से ट्रेक्टर ट्रेलियों में खेड़ी धरने पर किसान पहुंच रहे हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि देश भर के किसानों ने ट्रेक्टर ट्रेलियों के साथ 23 फरवरी को दिल्ली के घेराव का ऐलान किया है। किसानों की मांग है कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए व किसानों के कर्जे माफ हों।

वहीं घरौंडा में गन्नौर कूच रहे किसानों को पुलिस ने किया काबू किया है। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अजय राणा के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने गिरफ्तारी दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static