फील्ड के बजाय तबादलों में उलझे ''खट्टर सरकार'' के मंत्री

punjabkesari.in Friday, May 12, 2017 - 01:02 PM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल/पांडेय):मई महीने में फील्ड में आम जनता की समस्याओं को जांचने के बजाय खट्टर सरकार के मंत्री तबादलों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। मंत्रियों को 15 मई तक क्लास 3 और क्लास 4 के कर्मचारियों के तबादले की पावर मिली हुई है। लिहाजा सभी मंत्री अपने-अपने विभागों में तबादला सूचियों को फाइनल कर रहे हैं। मंत्रियों के पास तबादले को लेकर विधायकों की भी खासी भीड़ नजर आ रही है। विधायक अपने-अपने क्षेत्र के कर्मचारियों के तबादला नोट को मंत्रियों की सूची में दर्ज करवा रहे हैं। इस सप्ताह तक तबादलों का खेल चलता रहेगा, जिसके बाद ही मंत्रियों की टीम फील्ड में नजर आ सकती है। 

इस बार अन्य विभागों की तरह से स्वास्थ्य महकमे में भी तबादलों की सूची तैयार की जा रही है। इसी तरह से जनस्वास्थ्य विभाग, शहरी निकाय विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, उद्योग, आई.टी.आई, श्रम एवं रोजगार, आबकारी एवं कराधान विभाग व सहकारिता विभाग में भी सूचियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार तक इन सभी विभागों की तबादला सूची जारी हो सकती है। क्लास वन और टू के तबादलों पर लगेगी सी.एम. की मोहर:  हरियाणा के क्लास वन और क्लास टू अफसरों के तबादलों पर मुख्यमंत्री की अंतिम मोहर लगेगी। सूत्रों की मानें तो भले ही मंत्रियों की ओर से ऐसे अफसरों की सूचियां तैयार की गई हो, लेकिन इन सूचियों को अंतिम तौर से मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से स्वीकृति दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static