मां के नाम पर कलंक, जन्म होते ही नवजात को कूड़े में फेंका

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 04:02 PM (IST)

पटौदी:पटौदी के वार्ड 11 में एक लावारिस नवजात (लड़का) मिलने से हडकंप मच गया। नवजात को काले रंग के दुप्पटें में लपेट कर कूड़े के ढेर में फेंका हुआ था। मां के नाम को कलंकित करने वाली इस घटना को लेकर लोगों में काफी रोष हैं। वहीं बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए सामान्य अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे गुड़गांव रैफर कर दिया। गुड़गांव पहुंचने के बाद बच्चे को आई.सी.यू. में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया गया है।
PunjabKesari
कूड़े के ढेर में सुनी बच्चे के रोने की आवाज-रफीक 
पटौदी निवासी रफीक खान के अनुसार नमाज के लिए मस्जिद जाते समय कूड़े के ढेर से बच्चे के रोने की आवाज सुनी। जिसको लेकर लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लेकिन बच्चे को उठाने की हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई। बाद में रफीक ने इंसानियत को दिखाते हुए अपने साथी के साथ बच्चे को लेकर एक निजी अस्पताल में गए। जहां बच्चे की हालत देखकर उसे सरकारी अस्पताल गुड़गांव भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चा वैसे तो पूरी तरह से ठीक है, लेकिन तेज गर्मी में कूड़े में डालने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई। डॉक्टरों के अनुसार बच्चा प्रिमच्योर भी नहीं हैं। बच्चे के शरीर को पूरी तरह से साफ भी नहीं किया गया पैदा होने के तुरंत बाद ही इसे फेंक दिया गया लगता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static