आदित्य इन्सां को लेकर पंचकूला कोर्ट का नया अल्टीमेटम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 07:03 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): पंचकूला सीजीएम कोर्ट ने आदित्य इन्सां के इश्तिहार दोबारा जारी किए हैं। जिसमें यह फरमान जारी किया है कि यदि 20 अप्रैल तक कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो उसे भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इन्सां सहित 15 आरोपियों का अरेस्ट वारंट दोबारा जारी किए गए हैं । बता दें कि 25 अगस्त को पंचकुला में भड़की हिंसा में आदित्य इन्सां प्रमुख साजिशकर्ता है, जिसे अरेस्ट करने के लिए पंचकूला पुलिस ने पहले एक लाख का इनाम रखा था, लेकिन बाद में यह इनाम राशि बढ़ाकर दो लाख कर दी गई।

वहीं विपासना इन्सां के बारे में बताया गया कि वह उस मीटिंग में शामिल थी जिसमें 17 अगस्त को पंचकूला में हिंसा के लिए प्लानिंग बनाई गई थी। इस मीटिंग में हनीप्रीत, डॉ. आदित्य इंसां सहित अन्य आरोपी शामिल थे। इस बात की पुष्टि अब तक गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पुलिस रिमाड के दौरान भी की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static