''सरकार के अगले आदेशों तक धरना स्थलों के आस-पास बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं''

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 01:46 PM (IST)

अंबाला (कमल प्रीत):जाट आरक्षण आंदोलन की आग में जल चुके हरियाणा में इन दिनों एक बार फिर जाट समुदाय सड़कों पर है। ऐसे में प्रदेश सरकार भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है और हर तरह की एहतियात बरत रही है। प्रदेश में हालत पिछली बार की तरह बेकाबू ने हो इसके लिए इस बार प्रदेश सरकार ने जाटों के धरना स्थलों और उनके आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद करने के आदेश जरी कर दिए है, जिसके मद्देनजर बी.एस.एन.एल. ने धरना स्थलों और उनके आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। हरियाणा के चीफ जेनरल मैनेजर(टेलीकोम) आर.सी. हुड्डा की माने तो हरियाणा सरकार के आदेशों के चलते इंटरनेट सेवाएं बंद की गई और जब तक सरकार के अगले आदेश नहीं आते तब तक ये सेवाएं बंद रखी जाएंगी। हरियाणा के चीफ जेनरल मेनेजर (टेलीकोम) आर सी हुड्डा ने बताया कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने का दारोमदार सरकार पर होता है और उसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static