स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस का आयोजन, युवाअों से रू-ब-रू हुए CM खट्टर

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 01:21 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंचकूला के सरकारी कॉलेज सेक्टर-1 में स्वामी विवेकानंद के जयंती अवसर पर आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। जहां उन्होंने युवाअों को संबोधित करते हुए कहा कि 520 नर्शियां प्रदेश में खोली जा रही है ताकि युवाअों की योग्यता को निखारा जा सके। युवाअों को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रदेश में स्टेडियम खोले जा रहे हैं। शिक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज खोलेंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा युवा शिक्षित हों। युवाअों की स्किल डेवलपमेंट के लिए पलवल में स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी खोली जा रही है। कार्यक्रम में पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, कालका से विधायक लतिका शर्मा भी पहुंचे।
PunjabKesari
कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि युवा राष्ट्र का भविष्य हैं इसलिए उनसे सीधा संवाद करके सुझाव लिए जाएं कि सरकार उनके कल्याण के लिए इस दिशा में और बेहतर क्या कर सकती है। इस कार्यक्रम में इंजिनियरिंग, खेल, ग्रेजुएशन, बीडीएस, बी कॉम व अन्य क्षेत्रों में पढ़ाई करने वाले युवा भाग लिया। स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है और मुख्यमंत्री ने इस दिन को युवाओं से संवाद के लिए चुना है। यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को युवाओं के लिए ही आयोजित किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static