नई तकनीक व नई किस्म से लगाए 5 हजार सफेदे के पेड़
punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2015 - 11:49 PM (IST)

इसराना,(बलराज) : नौल्था के प्रगतिशील किसान अमर सिंह जागलान राज्य स्तर पर 2002-2003 में विष रहित ओगेनिक्स तरीके से खेती कर चौधरी देवी लाल किसान सम्मान से नवाजे जा चुके हैं, उन्होंने वन विभाग के सहयोग से अपनी सात एकड़ जमीन पर कलोन प्रजाति से सीड़ कलोन, हाईब्रीड पी-36 व बलैचीन किस्म के करीब पांच हजार सफेदे के पेड़ लगा कर क्षेत्र के किसानों के सामने मिसाल कायम की है।
इस किसान का दावा है कि उनके द्वारा लगाए गए नई तकनीक व नई किस्म के सफेदे के पेड़ प्रदूषण के कहर को रोकने का काम करेंगे। जागलान ने बताया उन्होंने अपने पुत्र अनिल के साथ मिल कर वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग व देख रेख में उन्होनें नौल्था में अपनी सात एकड़ जमीन पर नई तकनीक से नई किस्म के पर कलोन प्रजाति से सीड़ कलोन, हाईब्रीड पी-36 व बलैचीन किस्म के करीब पांच हजार सफेदे के पेड़ लगाए हैं। लगाए गए विशेष किस्म के सफेदे के पेड़ मात्र छह माह में पंद्रह फीट की लंबाई पार कर चुके हैं। वन विभाग के निदेशक व जिला वन अधिकारी भी खेत का दौरा कर चुके हैं। अधिकारियों ने प्रगतिशील किसान अमर सिंह जागलान व उसके बेटे को बेहतर खेती के लिए प्रोत्साहित करने के साथ विभाग व सरकार से सम्मान दिलाने को कहा है।