वंदे भारत ट्रेन को कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिखाई हरी झंडी, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 02:52 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से आज 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर देश को तेज़ गति और आधुनिकता की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया। इन 4 ट्रेनों में से 2 ट्रेनों का संचालन अंबाला रेल मंडल को सौंपा गया है। इनमें से एक वंदे भारत एक्सप्रेस को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज और राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने रवाना किया।
इस मौके पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने वह दौर देखा है जब रेल यात्रा के दौरान धुआं और कोयले से कपड़े काले हो जाते थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे विश्वस्तरीय बन चुका है। उन्होंने कहा कि बचपन से इस स्टेशन से जुड़ी यादें हैं और उन्होंने इसके विकास को अपनी आंखों से देखा है।
वहीं सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और अंबाला को बड़ी सौगात दी है। अंबाला को अब चौथी वंदे भारत ट्रेन मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की संवेदनशील सोच के कारण आम यात्रियों को समय की बचत और बेहतर सुविधा मिलेगी। कार्तिक शर्मा ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार भी जताया।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
बता दें कि हरियाणा को नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली हैं, जो फिरोजपुर कैंट से दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी। वहीं यह ट्रेन हरियाणा के 3 प्रमुख रेलवे स्टेशनों अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र और पानीपत पर रुकेगी। इससे पहले हरियाणा में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनें मुख्य रूप से अंबाला तक ही चलती थीं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)