हरियाणा सरकार पीड़ितों को मुआवजा देने में नाकाम: शैलजा

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2016 - 04:16 PM (IST)

अंबाला: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने जाट आरक्षण आंदोलन के पीड़ितों को मुआवजा देने में भाजपा नीत हरियाणा सरकार पर ‘‘नाकामी’’ का आज आरोप लगाया। शैलजा ने यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हिंसा और उपद्रव के दौरान भारी नुकसान झेलने वाले लोगों की पहचान तक नहीं की है।
 

राज्यसभा सदस्य ने मांग की कि सरकार को इस संबंध में श्वेत-पत्र लाकर बताना चाहिए कि उपद्रव में कितने की संपत्ति का नुकसान हुआ और कितने पीड़ितों को मुआवजा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा भाजपा के नेता मुआवजा प्रक्रिया को लेकर बंटे हुए हैं और यही कारण है कि पीड़ितों को उनके भारी नुकसान का छोटा हिस्सा ही मुआवजे के तौर पर मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static