वीडियो में देखिए, कैसे सिंगर रॉकी ने हुड्डा समेत कांग्रेसियों का बनाया मजाक
punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2016 - 05:14 PM (IST)

अंबाला (कमलप्रीत): जाट आंदोलन पर बीजेपी नेता एवं सिंगर रॉकी ने एक वीडियो सांग जारी कर कांग्रेस को जमकर लताड़ा।
इस वीडियो में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रोफैसर बिरेंद्र सिंह की तस्वीर कई बार दिखाई गई है और उनकी खूब अलोचना की। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सिंगर रॉकी ने अपने गाने से कांग्रेसियों की खिल्ली उड़ाई।
उधर दूसरी तरफ, जब हुड्डा से इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने बयान में कहा कि झूठ को कितनी तेज आवाज में कर लो, झूठ-झूठ रहता है और सच-सच रहता है। अपना दोष दूसरों पर जडऩे का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सांच को आंच नही होती।