पिता बोला, ऐसा कदम उठाने से पहले एक बार बेटी मुझसे मिल लेती तो नहीं आती ये नौबत
punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2015 - 11:51 AM (IST)

अंबाला (कमलप्रीत): अंबाला की 12वीं क्लास की छात्रा ने पेपरों में नंबर कम आने से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। गत दोपहर हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। लड़की के पिता आसिफ खान ने बताया कि बड़ी बेटी साहिबा ने 12वीं के पहले समेस्टर में खराब नंबर आने से परेशान हो आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। आसिफ खान ने बताया साहिबा चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी और उसका रिजल्ट आया था उसने रिजल्ट को लेकर किसी से कोई बात नहीं की और घर से निकल गई। जब सब उसे ढूंढने लगे तो उसकी लाश रेलवे लाइन पर मिली।
साहिबा के पिता ने कहा कि उन्होंने बेटी को कम नंबर आने पर डांटा भी नहीं। उन्होंने कहा कि अगर साहिबा यह कदम उठाने से पहले उन्हें रिजल्ट के बारे में बता देती तो यह नौबत नहीं आनी थी। वह अपने बेटी को हमेसा के लिए नहीं खोते। छात्रा के आत्महत्या की खबर जैसे ही उसके स्कूल में पहुंची तो वहां भी ये सुन सब सन्न रह गए। बताया जा रहा है कि अंबाला शहर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली साहिबा पढ़ने में काफी अच्छी थी और क्लास में सबसे आगे बैठा करती थी लेकिन उसके इस कदम से हर कोई परेशान है। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।