गुड टच-बैड टच बारे दी जानकारी
punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 09:26 AM (IST)

भिवानी(पंकेस): जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिफा की अध्यक्षता में भिवानी पब्लिक स्कूल में सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सी.जे.एम. शिफा ने विद्यार्थियों को गुड टच-बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पोक्सो एक्ट, यौन उत्पीडऩ जागरूकता, लेबर एक्ट के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हमें मानव तस्करी व महिलाओं के शारीरिक उत्पीडऩ से सम्बंधित मामलों को सामने लाना चाहिए, ताकि पीड़ित व्यक्ति या महिला को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी इस प्रकार के मामलों के प्रति जागरूक किया जाए ताकि मानव तस्करी व महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीडऩ को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी से जुड़ी शिकायतों के लिए पुलिस विभाग द्वारा 1098 हैल्पलाइन नम्बर शुरू किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान पैनल अधिवक्ता शीला तंवर व स्कूल प्राचार्या आशा पाहुजा ने भी बच्चों को इस बारे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर भिवानी पब्लिक स्कूल के सचिव पुलकित पाहुजा, जोगेंद्र भारद्वाज, सहायक कमलजीत, पी.एल.वी. यशवीर सिंह सहित स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।