दिव्यांगों की मांगें पूरी करने में सरकार नाकाम : सैनी

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 11:04 AM (IST)

भिवानी(पंकेस):दिव्यांगों के साथ झूठे वायदे कर उनकी जायज मांगों को पूरा करने में राज्य सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। यह आरोप आल हरियाणा दिव्यांग अधिकारी संघर्ष समिति के बहादुर सिंह सैनी ने आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए लगाया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों का हर जगह शोषण किया जा रहा है। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष संदीप रोहिल्ला ने कहा कि जिले स्तर की मांगों को पूरा करवाने के लिए उन्होंने 6 अक्तूबर को ए.डी.सी. को ज्ञापन दिया था जिसका प्रशासन ने 15 दिन में जिला स्तर की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था 

लेकिन एक महीने से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों के प्रति कोई ध्यान न दिए जाने पर नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर की मांगों को पूरा करवाने के लिए 27 नवम्बर को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। मीटिंग में बलवान सिंह, बजराज, मनीराम, राजकुमार, रामकुमार, भानूसिंह, कृष्ण, ओमपाल, विक्रम, संदीप, उमेद, राजेंद्र चांग समेत अनेक सदस्य मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static