‘संघर्ष के आगाज से लोगों को परेशानी हो रही है, परंतु वे मजबूर है''

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 01:19 PM (IST)

तोशाम (भारद्वाज): नागरिक अस्पताल तोशाम के गेट पर 5वें दिन जिले के फार्मासिस्ट वर्ग ने आम जनता से अपील व माफी मांगते हुए कहा कि हमारे संघर्ष के आगाज से लोगों को परेशानी हो रही है, परंतु वे मजबूर हंै।  सरकार उनकी लगातार अनदेखी कर रही है और आप लोग सहयोग दें ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

फार्मासिस्ट ने अपनी मांगों को लेकर सुबह 9 से 10 बजे तक नागरिक हस्पताल में इक्कठे होकर सरकार के विरोधी प्रदर्शन किया और काले बिले लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला प्रधान अनिल झांवरी ने बताया कि सरकार फार्मासिस्ट वर्ग की लगातार अवहेलना कर रही है। उनकी मुख्य मांग ग्रेड पे 4600 है और सरकार ने स्टाफ नर्स का वेतनमान 4600 कर दिया है व नॉन टैक्निकल कैटेगरी जिसकी पदोन्नति होकर वो फार्मासिस्ट पद पर आते हैं उनको बराबर ग्रेड-पे दिया है। 

फार्मासिस्ट वर्ग को सरकार भूल गई है, जो सबसे ज्यादा कार्य का बोझ उठाते है। इस मौके पर जिला सचिव बिजेंद्र सिंह, चीफ फार्मासिस्ट वीरेंद्र सहारण, सुखबीर सिंह, वीरेंद्र चौधरी, संजय खुराना, अनिता, सुमन, धीरज शर्मा, दिनेश सिवाच, अनिल महता, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, दलबीर सिंह, ज्योति, शालू आदि फार्मासिस्ट उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static