लडकी की डिमांड कर रहा था,दबोचा लिया

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2015 - 06:53 PM (IST)

फरीदाबाद,(रजत) : संजय कालोनी स्थित एक महिला की दुकान पर युवक आ धमका। उसने  महिला पर वेश्यावृत्ति करवाने का आरोप लगाते हुए उसे लडक़ी उपलब्ध करवाने की मांग करने लगा। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर थाना मुजेसर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक संजय कालोनी में रहने वाली महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह परिवार के गुजारे के लिए अपने घर के पास ही दुकान चलाती है। अन्य दिनों की तरह गत दिवस भी वह अपनी दुकान पर बैठी हुई थी। तभी वहां एक युवक आ धमका। वह युवक उस पर वेश्यावृत्ति करवाने का आरोप लगाने लगा। युवक उस पर लडक़ी उपलब्ध करवाने का दबाव बनाने लगा। युवक की बात सुन कर उसके दिल को काफी ठेस पहुंची।  उसने युवक को विरोध किया तो वह अभद्र व्यवहार करने लगा। उसने तुरंत शोर मचा दिया। तभी आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

पकड़े गए आरोपी की पहचान जवाहर कालोनी निवासी जोगेश यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static