मनोहर लाल के कार्यक्रम में विरोध करने पहुंचे किसान, पुलिस ने लिया एक्शन

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 04:00 PM (IST)

गुहला चीका (कपिल शर्मा): हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर जहां सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं, वहीं कुछ नेताओं को किसानों और ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम में किसानों ने भारी विरोध किया। वहीं विरोध को रोकने के लिए किसानों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया।

बता दें कि कैथल के गुहला चीका में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल का कार्यक्रम था, जिसमें किसानों ने भारी विरोध किया। किसानों ने कार्यक्रम में जमकर नारेबाजी की और काले झंडे भी लहराए। जिसके बाद किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने विरोध कर रहे किसानों को हिरासत में ले लिया।

DSP गुहला कुलदीप बेनीवाल ने कहा कि किसानों को डिटेन किया गया है। किसान रैली स्थल की तरफ बढ़ रहे थे जिन्हें रोका गया, लेकिन वो नहीं रुके और बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार गुहला मनजीत मलिक के आदेशों पर किसानों को डिटेन किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static