साढ़े सात घंटे की बिजली कटौती से एनआईटी 5 में लोग बेहाल

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 01:05 PM (IST)

फरीदाबाद(ब्यूरो): बिजली नगिम ठेकेदार ने अधकिारियों को बिना सूचना दिए एनआईटी पांच की बिजली सप्लाई काट दी। इस दौरान करीब सात घंटे लोग बिजली की समस्या से परेशान रहे। बिजली न होने से घरों में महिलाएं परेशान रही। वहीं दफ्तरों में कामकाज ठप रहा है। सुबह नौ बजे से कटी बिजली शाम करीब चार बजे आई।बिजली निगम की ओर से एनआईटी पांच में इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) के तहत बिजली सुधार का कार्य किया जा रहा है। बिजली की पुरानी तारों की जगह इंसुलेटिड केबल बिछाई जा रही है।

नियमानुसार बिजली से संबंधति कोई भी मरम्मत कार्य, नई तारे बिछाने, इंसुलेटर लगाने अदि काम शुरू करने से पहले उच्च अधकिारियों से संस्तुति लेने होती है। इसके बाद उच्च अधकिारी मरम्मत कार्य करने वाले क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद करने के लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएनएल) से संस्तुति लेता है। इसकी सूचना विभाग के शिकायत केंद्र कर्मचारियों को भी दी जाती है, जिससे की मरम्मत कार्य से संबंधित क्षेत्र से बिजली कट के बारे में लोगों की कोई शिकायत पहुंच तो उन्हें सही जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके। बुधवार को ठेकेदार ने ऐसा नहीं किया। ठेकेदार ने एनआईटी पांच बीके चौक से पेट्रोल पंप के पीछे सर्विस रोड पर ट्रांसफार्मर से बिजली काट कर खंभों पर नई केबल बिछाने का काम शुरू कर दिया। इस दौरान करीब सात घंटे लोग बिजली कटौती से परेशान रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static