पम्प सेल्समैन की आंख में मिर्च पाऊडर डालकर लूटे 6 लाख रुपए, 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 08:36 AM (IST)

फतेहाबाद : 2 अज्ञात युवकों द्वारा सिरसा रोड स्थित इन्दौरा फिलिंग स्टेशन पर कार्यरत सेल्समैन की आंखों में मिर्ची पाऊडर डालकर 6 लाख रुपए लूटने का समाचार है। बस स्टैंड चौकी पुलिस ने पैट्रोल पम्प मालिक यजूर राज बतरा निवासी माडल टाउन की शिकायत पर 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

यजूर राज बतरा ने पुलिस को बताया कि सिरसा रोड पर स्थित पैट्रोल पम्प पर उन्होंने गांव भिरडाना निवासी मोहन लाल सेल्समैन रखा है। उसने सेल्समैन को सुबह करीब 11 बजे अनाज मंडी में उगाही के लिए भेजा था कि मोहन लाल ने सूचना दी कि जब वह वापस आ रहा था तो खैरातीखेड़ा रोड पर 2 अज्ञात युवकों ने उसकी आंख में मिर्च पाऊडर डालकर करीब 6 लाख रुपए लूट लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static